Jaunpur:विधायक ने भूमि पूजन करके 10.94 करोड़ की लागत की सड़क का किया शिलान्यास

Jaunpur:विधायक ने भूमि पूजन करके 10.94 करोड़ की लागत की सड़क का किया शिलान्यास

मोहम्मद अरसद

जौनपुर।शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने शुक्रवार को क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित लोनियापट्टी से वाया बिशुनपुर, पटैला-पट्टीनरेंद्रपुर के नव निर्माण मार्ग का शिलान्यास विधि- विधान से आचार्य नरेंद्र त्रिपाठी (बंधु) द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना करके किया।विधायक ने क्षेत्र वासियों को 10.94 रुपए करोड़ की लागत से 11 किमी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सौगात दी।उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यह सड़क ऑस्ट्रेलिया की फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर) योजना से निर्मित हो रही है। उन्होंने कहा कि शाहगंज विधानसभा क्षेत्र पूरे प्रदेश में आदर्श विधानसभा बनेगी। उन्होंने कहा कि सड़क की गुणवत्ता के साथ समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि पट्टी नरेंद्रपुर से सरपतहां थाने के मार्ग के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है जो जल्द ही शुरू होगा। आने वाले समय में पट्टीनरेंद्रपुर बाजार को बहुत सुंदर रूप दिया जाएगा।खुटहन से समोधपुर मार्ग बनने से जो दूरी करीब सवा घंटे में तय होती थी अब वह कुछ मिनटों में ही तय होगी।

पूर्व प्रधान राणा प्रताप सिंह ने विधायक को शाहगंज विधानसभा क्षेत्र का विकास पुरुष बताया। विधायक के नेतृत्व में क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदल रही है।स्वर्गीय लक्ष्मी शंकर यादव के बाद क्षेत्रवासी विधायक के योगदान को याद करेंगे।

संतोष सिंह जिला उपाध्यक्ष, बेचन सिंह, जितेंद्र सिंह विधानसभा संयोजक,दशरथ सिंह, सुधीर सिंह( बब्बू )आदि लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किये।
अध्यक्षता वंश बहादुर पाल तथा संचालन अशोक निगम ने किया।

इस अवसर पर संतोष पांडेय विधायक प्रतिनिधि ,धर्मेंद्र कुमार सिंह पिंटू एडवोकेट हाई कोर्ट रवींद्रनाथ बिंद स. जि. पं.,डॉ दिनेश कुमार सिंह, संजय सिंह प्रधान प्रतिनिधि समोधपुर, संजय सिंह भाजपा नेता, संजय सिंह कोटेदार भेला, जितेंद्र सिंह (बबलू) राजेश उपाध्याय प्रधान करीमपुर बिंद, अभिषेक सिंह, राम सिंह, अभिषेक सिंह ,अमर बहादुर सिंह,सूबेदार सोनकर प्रधान ,सूर्य प्रकाश सिंह ,बबलू उपाध्याय ,राम प्रकाश दुबे,संतोष सिंह भाजपा नेता, मुन्ना सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update