Jaunpur:विवाहिता के मौत में आरोपीत सास देवर गिरफ्तार, बरसठी थाना के सरसरा गांव का मामला

Jaunpur:विवाहिता के मौत में आरोपीत सास देवर गिरफ्तार, बरसठी थाना के सरसरा गांव का मामला।
रिपोर्टर दीपक शुक्ला बरसठी
बरसठी (जौनपुर):सरसरा गांव में मंगलवार को दोपहर विवाहिता का संदिग्ध हाल में मौत के मामले में बुधवार को पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मृतका के भाई राहुल ने ससुराल पक्ष के पति सास और दो देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
साबिता 30 की कमरे में फंदे से लटकता शव मिला था।मायके वाले ससुरालीजन पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति कमलेश विश्वकर्मा सास गंगाजली देवर दीपक और नाबालिग देवर पर दहेज को लेकर मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
बरसठी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि सरसरा गांव के पास से ही पुलिस तीन को गिरफ्तार किया है जबकि पति अभी बाहर है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक संजय यादव अंकित राय सतीश सुरेश यादव शामिल रहे।
थाना प्रभारी से पूछने पर बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता की मौत फांसी लगने के कारण हुई थी।