Jaunpur:हर्षवर्धन सिंह के वेटरनरी में चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर
Jaunpur:हर्षवर्धन सिंह के वेटरनरी में चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर
मोहम्मद अरसद
जौनपुर सुइथाकला। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व छात्र हर्षवर्धन सिंह पुत्र डॉ.अजय कुमार सिंह का वेटरिनरी में चयन होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वह विकासखंड सुईथाकला क्षेत्र अंतर्गत समोधपुर गांव के निवासी हैं।वेटरनरी काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया कोटा 2023 के पहले राउंड में वेटरनरी में चयन हुआ है। पिता डॉ अजय कुमार सिंह तथा माता पूनम सिंह ने बधाई देते हुए ऊंचाई की तरफ अग्रसर होने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। हर्षवर्धन सिंह का चयन कॉलेज आफ वेटरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री मथुरा उ.प्र.में हुआ है। प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू,पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह ,प्रधानाचार्य डॉ अजेय प्रताप सिंह सहित शिक्षकों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है । विश्वास जताया है कि निरंतर प्रगति करते हुए लक्ष्य को हासिल कर क्षेत्र और समाज का नाम रोशन करेंगे।हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि उनका लक्ष्य डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना है।