Jaunpur जिले के 26 गांव में बरसठी को मिला तीन गांव टी बी मुक्त, जिलाधिकारी करेंगे इन गांव के ग्राम प्रधानों को दो अक्टूबर गांधी जंयती पर सम्मानित
Jaunpur जिले के 26 गांव में बरसठी को मिला तीन गांव टी बी मुक्त,
जिलाधिकारी करेंगे इन गांव के ग्राम प्रधानों को दो अक्टूबर गांधी जंयती पर सम्मानित
रिपोर्ट–निशांत सिंह
बरसठी : विकास खंड बरसठी में स्वास्थ विभाग के द्वारा चलाए गए टी बी मुक्त अभियान में उत्कृष्ट कार्यों के कारण तीन ग्राम पंचायत को बनाया टीबी मुक्त ग्राम पंचायत।
एसटीएस/एसटीएलएस
टीबी यूनिट द्वारा ग्राम पंचायत 2023 वर्ष की सूची के अनुसार बरसठी, रामपुर, सुजानगंज, जलालपुर, मुंगरा बादशाहपुर,महराजगंज,बक्शा,सिरकोनी ब्लॉक के कुल 26 गांव टीबी मुक्त पाए गए है।
बरेठ गांव के ग्राम प्रधान उमाशंकर यादव जो की कई बार जिलाधिकारी द्वारा गांव के लिए किए गए उत्कृष्ठ कार्य को लेकर एक अलग पहचान बरसठी में बनाई है जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। यह क्षेत्र के लिए गर्व की बात है की बरसठी में तीन गांव बरेठी, मंगारी, राघोपुर टीबी मुक्त पाए गए है जिसके लिए जिलाधिकारी इन ग्राम प्रधानों को कलेक्ट्रेट सभागार में 02 अक्तूबर को सम्मानित करेंगे। वरिष्ठ ग्राम प्रधान उमाशंकर यादव ने कहा की यह मेरे गांव के लोगो की सक्रियता है जो की बीमारियों से लापरवाही नहीं करते और बरसठी स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा गांव में कैंप के माध्यम से स्वास्थ शिविर लगवाकर मैं जांच कराता रहता हु बीमारियों को गांव से दूर रखने के लिए। गांव के साफसफाई नाली में ब्लीचिंग पाउडर और टीबी जैसी बीमारी को दूर रखने के लिए साफ पानी और जरूरी चीजों का ध्यान रखा जाता है।