Jaunpur : मेरठ के वरिष्ठ चिकित्सक डा.मो. मुनज़्ज़म का हुआ ज़ोरदार स्वागत

Jaunpur : मेरठ के वरिष्ठ चिकित्सक डा.मो. मुनज़्ज़म का हुआ ज़ोरदार स्वागत
चिकित्सक ने दी अपनी सेवाएं, सैकड़ो मरीज़ों का किया निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण
रिपोर्ट–मोहम्मद अरसद
जौनपुर।नगर शाहगंज से विशेष लगाव रखने वाले मेरठ के मशहूर वरिष्ठ नाक कान गला रोग विशेषज्ञ का शनिवार की देर शाम शाहगंज जंक्शन पहुंचने पर चिकित्सकों ने जोरदार स्वागत किया।
स्वागत से अभिभूत श्री मुनज़्ज़म ने कहा की शाहगंज एक ऐसा शहर है जिसमे ऐसी कशिश है जो मुझे खींच ही लाती है।
मेरी पूरी कोशिश रहेगी की मैं अपनी सेवाएं नगर की जनता को दे सकूं।
जिसे मैं अपना सौभाग्य समझूंगा।
वहीं स्वागत करने वालों में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नैय्यरे आज़म ने डाक्टर मुनज़्ज़म को आज़मगढ़ रोड स्थित अपने अस्पताल ले गए जहां उन्होंने दर्जनों मरीज़ों का निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण किया।
उक्त मौके पर डाक्टर अब्दुल्लाह, गुलाम साबिर, आदिल शेख, गुड्डू शालीमार, शुज़ा आज़म, नदीम ज़फ़र,ओबैदुल्लाह अंसार सहित दर्जनों गणमान्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे।