Jaunpur :रामपुर थाना क्षेत्र के चार अलग अलग गांवो में मारपीट, कई घायल, मारपीट में शामिल 6 बाइक समेत कई पुलिस हिरासत

Oplus_131072

रामपुर थाना क्षेत्र के चार अलग अलग गांवो में मारपीट, कई घायल, मारपीट में शामिल 6 बाइक समेत कई पुलिस हिरासत

जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के चार गांवों में शुक्रवार की शाम होली मैं अबीर गुलाल और दारू के नशे में होली खेलने को लेकर लाठी डंडा एवं चाकू बाजी होने से जमकर मारपीट हो गई है। मारपीट में कई लोग घायल हैं‌ जबकि चाकू से गंभीर घायल की आईसीयू में इलाज चल रहा है। पुलिस सभी घायलों का मेडिकल मुआयना करने के बाद मारपीट में शामिल दर्जनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
पहली घटना रामपुर नगर में हुई जिसमें साइबर जन सेवा चलाने वाले पिंटू जायसवाल एवं अन्य लोगों से दारु पीने को लेकर कहा सुनी के बाद मारपीट हो गई जिसकी शिकायत पिंटू जायसवाल ने रामपुर थाने में किया है।
दूसरी घटना थाना क्षेत्र के सिधवन गांव में छोटे बच्चों में अबीर गुलाल लगाने को लेकर मारपीट हो गई आरोप है की मारपीट में अनिल पुत्र सोनू सरोज को चाकू से मार दिया गया घायल अनिल को भदोही स्थित किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर परिजनों की माना जाए तो आईसीयू में भर्ती अनिल की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा मारपीट में सुनील पुत्र किट्टू, किट्टू पुत्र मुनेश्वर भी घायल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जब मारपीट हुई तो घर के ही एक औरत ने अपने मायके से 6 मोटरसाइकिल से रिश्तेदारों को मारपीट करने के लिए बुला लिया था जिसके बाद जमकर मारपीट हो गई और चाकू बाजी हुई। फिलहाल प्रत्यक्षदर्शियों की माना जाए तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छः मोटरसाइकिल और कई लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई है।
तीसरी घटना शाम 4:00 बजे थाना क्षेत्र के गंधौना धनापुर गांव में दारु पीने में कहासुनी के बाद एक वर्ग विशेष मुस्तकीम, नसीम, तस्लीम वसीम पुत्रगण वकील एवं‌ राजन गौतम पुत्र चंद्रशेखर , ढक्कल पुत्र चद्रशेखर, रंजीत पुत्र दयाशंकर, संदीप पुत्र दयाशंकर के बीच जमकर मारपीट हो गई है जिसमें समीम और राजन को चोटे आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों तरफ से नौ लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई है।
चौथी घटना थाना क्षेत्र के कदमतर रनापुर गांव में पटेल बस्ती एवं अनुसूचित बस्ती का एक युवक तेज गाड़ी लेकर जा रहा था पटेल बस्ती की युवकों ने धीरे चलने की बात कही जिसके बाद कहा सुनी हो गई आरोप है कि बाईक सवार ने एक युवक को अपनी मोबाइल से सिर में मार दिया जिससे उसकी सिर फट गया। जिसके बाद दोनों बस्ती के लोगों ने जुटकर मारपीट कर लिया। इस घटना में घायलों में कमल कुमार पटेल, अनुज कुमार पटेल, पीयूष कुमार पटेल, राजकुमार उर्फ छोटू पटेल, अजय कुमार, विनोद कुमार, रितेश कुमार पटेल, आदर्श कुमार पटेल समेत दूसरे पक्ष के लोग भी घायल है। सभी घटना को लेकर सतर्क थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर देवानंद रजक अग्रिम कार्रवाई में जुटे हुई है। मामले में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर देवानंद रजक ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है कोई संगीन बात नहीं है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update