Jaunpur : शंकर मंदिर पर गांव की सुख शांति हेतु कराया सुंदर काण्ड

Jaunpur : शंकर मंदिर पर गांव की सुख शांति हेतु कराया सुंदर काण्ड
श्री मखोधर बिंद द्वारा बनवाया गया था शंकर जी का मंदिर
रिपोर्ट–निशांत सिंह
बरसठी : सरसरा ग्राम सभा के बिंद बस्ती में स्थित है विख्यात शिव मंदिर इस मंदिर का जीर्णोद्धार श्री मखोधर बिंद द्वारा सन 1995 ई० में कराया गया था। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनके नाती सुरेंद्र बिंद ने आज सोमवार को शंकर मंदिर पर गांव की सुख शांति के लिए सुंदर काण्ड का आयोजन किया है। जो की गांव और क्षेत्र के लोगो ने आकर मंदिर पर मत्था टेका और प्रसाद ग्रहण किया है। सुरेंद्र बिंद ने बताया कि इस मंदिर में विराजमान शंकर जी का आशीर्वाद पूरे गांव पर है हर रोज इस मंदिर पर गांव की महिलाए और पुरुषों द्वारा जल चढ़ा कर पूजा पाठ किया जाता है कोई भी शुभ काम करने से पहले इस मंदिर पर लोग मत्था जरूर टेकने आते है जिससे किसी भी नेक कार्य में कोई रुकावट नहीं आए।