Jaunpur News:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ आयोजन-

Jaunpur News:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ आयोजन-
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर,—- क्षेत्र के जनहित महाविद्यालय में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग शिविर में योग गुरु योगी अदालत ने उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मछलीशहर के जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में योग के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से ही 21 जून को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता मिली, जिसने विश्व स्तर पर योग को एक नई पहचान दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने योग को वैश्विक मंच पर स्थापित कर देश की प्राचीन संस्कृति को सम्मान दिलाया। उन्होंने सभी से योग को दैनिक जीवन में अपनाने और इसके प्रचार-प्रसार में योगदान देने का आह्वान किया।कार्यक्रम के आयोजक जनहित शिक्षण संस्थान के प्रबंधक व पूर्व विधायक गुलाबचंद सरोज ने योग गुरु योगी एवं मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पंकज सिंह, जटाशंकर सिंह, नागेन्द्र सिंह, डा सुमन सिंह, अखिलेश सिंह, रणविजय सिंह, डॉ अंसार खान,राजेश सोनकर,राजेश यादव,अवधेश प्रसाद , डॉ बालकृष्ण आनंद,सुशील निषाद,विपिन मिश्रा,शीतला प्रसाद यादव, बीना सरोज,मुगना देवी आदि उपस्थित रहे।