Jaunpur News:अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत,घर में मचा कोहराम

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत,घर में मचा कोहराम
रिपोर्ट–निशांत सिंह
बरसठी जौनपुर : थाना क्षेत्र के कारो बनकट (गोपीपुर) गांव निवासी की किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। मौत की खबर सुनकर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार काशी नाथ दूबे (72)रोजाना की भांती ट्रेन के सहारे शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे जौनपुर से चलकर जरौना स्टेशन पर उतरकर कुछ घरेलु सामान लेकर साइकिल से घर जा रहे थे कि प्राथमिक विद्यालय सिरौली के आगे बीच रास्ते में वह सड़क पर गिर गये जिससे उनके सिर में गंभीर चोटे आयी। चोट इनके सिर में इतनी गंभीर लगी कि वह खून से लथपथ हो गये किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने काशी नाथ को घायलावस्था में स्वास्थ्य केन्द्र बरसठी ले गयी जहां डॉक्टरों ने देखते ही काशी नाथ को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के शिनाख्त में इनकी पहचान काशी नाथ दूबे के रूप में हुई।
पुलिस ने इस घटना कि सूचना मृतक के स्वजनों को दी। मौके पर पहुंचे स्वजनों का कहना है कि यह घटना एक्सीडेंट का नहीं है बल्कि किसी पुरानी रंजिशन में काशी नाथ की मौत हुई है।काशी नाथ अक्सर काम से जौनपुर कचहरी आते-जाते रहते थे वह बहुत ही मिलन सार व्यक्ति थे।पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात वाहन कि चपेट में आने से ही मौत हुई है फिलहाल डेड बॉडी को मोर्चरी हाउस भिजवा दिया है हर पहलु से जांच पड़ताल चल रही है घटना का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किया जायेगा।