Jaunpur News:अभिषेक को अध्यक्ष व संदीप सिंह का महामंत्री पद पर हुआ चयन
Jaunpur News:अभिषेक को अध्यक्ष व संदीप सिंह का महामंत्री पद पर हुआ चयन
मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जौनपुर द्वारा संगठन विस्तार के क्रम में जलालपुर बाजार में संगठन का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष विवेक सिंह की संस्तुति पर जलालपुर बाजार के व्यापारी अभिषेक कुमार गुप्ता ( फर्म- जेपी मेडिकल स्टोर) को अध्यक्ष एवं संदीप कुमार सिंह (आदर्श साडी घर) महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया । इसके बाबत नवनियुक्त अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता एवं महामंत्री संदीप कुमार सिंह ने जिला अध्यक्ष विवेक सिंह सहित जिले के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो दायित्व मुझे संगठन द्वारा दिया गया है, उसे पूरी ईमानदारी, तन्मयता और निष्ठा के साथ निर्वहन करने का प्रयास करूंगा। साथ ही जलालपुर के व्यापारियों के हितों सहित मान-सम्मान एवं सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा ।
इसी क्रम में जिला महामंत्री आशीष चौरसिया एवं जिला संगठन मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित जिले के सभी पदाधिकारियों ने नवनियुक्त अध्यक्ष एवं महामंत्री को बधाई दिया ।वहीं जानकारी होने पर संकठा प्रसाद गुप्ता, फैज खांन, आशुतोष सिंह, शंकर मोदनवाल, राज गुप्ता, डा० ज्ञानचन्द गुप्ता, आलोक गुप्ता, रतनलाल मौर्य, प्रेम यादव, बृजेश यादव, विकास गुप्ता, विजय जायसवाल, आशीष कुमार गुप्ता, मो० अरसद व जलालपुर के तमाम व्यापारियों ने खुशी जाहिर करते हुये नवनियुक्त अध्यक्ष एवं महामंत्री को बधाई दिया। साथ ही भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल हाईकमान के प्रति आभार जताया है।