Jaunpur News:उधोगपति मो आमिर ने ब्लाक मुख्यालय पर किया पौधरोपण ,जीएमसी कार का काफ़िला बना आकर्षण का केन्द्र

उधोगपति मो आमिर ने ब्लाक मुख्यालय पर किया पौधरोपण
जीएमसी कार का काफ़िला बना आकर्षण का केन्द्र
जौनपुर।सोधी ब्लॉक मुख्यालय पर खड़ी देश के उधोगपति मो आमिर ने पौधरोपण किया । ब्लॉक प्रमुख पति अजय कुमार सिंह ने उन्हें ब्लॉक पर चल रहे कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की उन्हें जानकारी दी । जिस पर उधोगपति ने उनके कार्यों की सराहना की ।
पौधरोपण कार्यक्रम में बोलते हुए श्री आमिर ने कहा कि पौधरोपण से ही हमें हमें स्वछ आक्सीजन देने में सहायक होती है, यहाँ पर बड़ी सँख्या में जागरूकता देख बड़ी प्रसन्नता हो रही है ।
बताते चलें कि वह आजमगढ़ के मूल निवासी है, पूर्व उत्तद प्रदेश के भारतीय मूल के यूएई के बड़े कारोबारी है । उनका इस क्षेत्र से जीएमसी कार का काफिला आकर्षण का केंद्र रहा । बीते दिन वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई नौकरशाह से मुलाकात के बाद आजमगढ़ और जौनपुर में दौरा पर निकले थे ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से राहिल अब्दुल्लाहै, मन्नू नेता, शाकिब सहाब, कमलाकान्त, अकील अहमद समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।