Jaunpur News:कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ के तहत पौधरोपण

Jaunpur News:कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ के तहत पौधरोपण
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- 98 यूपी बटालियन एनसीसी, जौनपुर के कमान अधिकारी कर्नल निकेत सिंह नेगी के निर्देशानुसार उ.प्र. सरकार द्वारा संचालित ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ के तहत बृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन कुटीर पीजी कालेज, चक्के मे एनसीसी कैडेटों द्वारा पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने पौधरोपण कर गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने पर्यावरण विषय को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को पर्याप्त अधिकार और संसाधन सम्पन्न बनाना जरूरी है। कोई भी नीति या नियम प्रभावी परिणाम तभी देता है जब समाज की सहभागिता उसमें हो। पर्यावरण ऐसा मामला है जिससे जीवन सीधे जुड़ा हुआ है। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट चित्रसेन गुप्ता ने कहा कि किसी भी राष्ट्र या समाज अथवा संस्कृति की सम्पन्नता वहां के निवासियों की भौतिक समृद्धि में निहित नहीं होती है बल्कि वहां की जैव विविधता पर निर्भर होती है। भारतीय परंपरा को साझा करते हुए कहा कि भारतीय वन सम्पदा दुनिया भर में अनूठी एवं विशिष्ट है। हमारी संस्कृति, रीति-रिवाज, धर्म, तीज-त्योहार सब प्रकृति पोषित हैं। इस अवसर पर डॉ श्रीनिवास तिवारी, डॉ नागेंद्र कुमार मिश्र, डॉ विनय कुमार पाठक संजय कुमार मिश्र समेत एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे ।