Jaunpur News:ग्राम समाज की लकड़ी को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर मारपीट

Jaunpur News:ग्राम समाज की लकड़ी को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर मारपीट
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में रविवार शाम ग्राम समाज की कटी विवादित लकड़ी को ले जाने के प्रयास में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष से चंदन सिंह (26 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में गहरी चोट आई, जिसके चलते करीब आधा दर्जन टांके लगाए गए।
दूसरे पक्ष से कल्लू उर्फ हर्ष पाल और दो महिलाएं भी चोटिल हुई हैं। बताया गया कि गांव समाज की जमीन पर एक पेड़ की लकड़ी काटकर प्रधान के निर्देश पर सुरक्षित रखी गई थी। यह लकड़ी विवादित थी, इसलिए कुछ लोगों की निगरानी में रखी गई थी।
रविवार को एक पक्ष ने लकड़ी ले जाने की कोशिश की, जिसके बाद दूसरा पक्ष भी लकड़ी ले जाने लगा। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई।
घटना की सूचना दोनों पक्षों ने पुलिस को दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।