घर से निकले थाने जाने के लिए रास्ते में हुई मौत,ठंड बनी वजह
रिपोर्ट–मोहम्मद अरसद
जौनपुर।पवांरा थाने पर तैनात चौकीदार घर से निकले थाने जाने के लिए रास्ते में उनकी ठंड लगने से मौत हो गई । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है ।
पवांरा थाना क्षेत्र के खरुआवां गांव निवासी लालजी सरोज (61) चौकीदार के रुप में तैनात थे । रविवार की देर शाम घर पर थे।शाम को घरवालों से कहा कि जरूरी काम से थाने जा रहे हैं उसके बाद आ जायेगे। लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटेने पर घरवाले परेशान होकर खोजबीन करना शुरु कर दिये जो सोमवार को तड़के खरुआवां पंचायत भवन के सामने रोड के बगल नाली में गिरकर मरा पाया गया। लोगो की माने तो उसकी मौत ठंड लगने से हो गई हो । एसओ पवांरा राजनरायन चौरसिया ने मृतक के परिजनों को मौत की जानकारी देते हुए आर्थिक सहायता भी किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत के कारणों की सही वजह तो पोटमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जी पता चल पाएगा। मौत की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया।


