Jaunpur News:छात्रा के साथ हुई हैवानियत के खिलाफ छात्रों-युवाओं का विरोध प्रदर्शन

छात्रा के साथ हुई हैवानियत के खिलाफ छात्रों-युवाओं का विरोध प्रदर्शन

बदलापुर/जौनपुर। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के कैंपस में एक नवंबरकी रात को बीटेक की छात्रा के साथ 3 गुंडों ने पिस्टल की नोक पर हैवानियत भरी अश्लीलता के कायराना हरक त और पीड़िता के कपड़े उतारकर वीडियो बनाने तथा बचाव में आए साथियों को बुरी तरह पीटने जैसी शर्म नाक घटना के खिलाफ़ छात्र संगठन एआई डीएस ओ ने देश भर में काला दिवस घोषित किया।
इस अवसर पर छात्र संगठन- एआईडीएसओ के साथ-साथ युवा संगठन-एआईडीवाईओ ने भी जमकर विरोध किया।दोनों संगठनों ने संयुक्त रूप से बदलापुर के इंदिरा चौकपर विरोध प्रदर्शन करते हुये बीएचयू की पीड़िता छात्रा की घटना में शामिल मनचले गुंडों को गि रफ्तार कर उदाहरणमूलक सजा की मांग की है।संगठ न का कहना है कि साथ ही सभी कैंपसो में सक्रिय सी सी टीवी कैमरे बढ़ाकर सुरक्षा चुस्त दुरुस्त किया जाए
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहाकि यह चिंतनीय विषय है कि,”बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ”का जुमला गढ़नेवाली डबल इंजन की सरकार और प्रधानमंत्री संसदीय क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय कैंपस में इस तरह की शर्मनाक घटना पर शासन-प्रशासन व कानून व्यवस्था मौन है।सांसद से लेकर मंत्री विधायक तक सबचुनावी तैयारियों में व्यस्त हैं।. अपराधी बेखौफ हो कर जघन्य घटनाओं को अंजाम देकर बच निकल रहे हैं।कैंपस से लेकर बाहर तक, दिन हो या रात। लड़कियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। बावजूद इसके सरकार “डबल इंजन” कह कर खुद अपनी पीठ थपथपा रही है। ऐसी विषम परिस्थितियों में खुद को सुरक्षित बचाने व अपराधियों को सजा दिलाने के लिए छात्रों- युवाओं का एक मात्र रास्ता सिर्फ आंदोलन ही बचा है।हम देश के छात्र युवा, पीड़ित छात्रा के साथ हैं। शर्मनाक घटना की घोर निंदा करते हैं।
विरोध प्रदर्शन में छात्र संगठन, ए आई डी एस ओ के दिलीप कुमार, संतोष प्रजापति, प्रवीण विश्वकर्मा, अंजली सरोज, पूनम प्रजापति, अंजली, राहुल शर्मा व युवा संगठन – AIDYO के रामकुमार यादव, इंदुकुमार शुक्ल, विजय प्रकाश गुप्ता, राज बहादुर विश्वकर्मा, विनोद मौर्य, राकेश निषाद, शिवप्रसाद, रविन्द्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update