Jaunpur news:जिम्मेदार अधिकारियो के रहमोकरम से फल फूल रहे अवैध अस्पताल,बिना मान्यता के चल रहे धड़ल्ले से अस्पताल मरीजो से कर रहे मनमानी लूट
Jaunpur news:जिम्मेदार अधिकारियो के रहमोकरम से फल फूल रहे अवैध अस्पताल,
बिना मान्यता के चल रहे धड़ल्ले से अस्पताल मरीजो से कर रहे मनमानी लूट
रिपोर्ट-निशांत सिंह
बरसठी : स्थानीय क्षेत्र में इन दिनों जिम्मेदार स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के रहमो करम पर फल फूल रहे अवैध अस्पताल।स्वास्थ विभाग नही लगा रहा इनपर लगाम।
इन दिनों अस्पताल एक अच्छा खासा व्यापार बन चुका है
जंहा गरीबो का दवा के नाम पर खून चूसने का ठेका अवैध रूप से चल रहे गैर मान्यता प्राप्त अस्पताल के डॉक्टरों ने लेलिया है। बरसठी के विभिन्न बाजारों व तिराहों पर इस समय चारो तरफ अस्पताल और क्लिनिक ही दिखाई पड़ रहे है। जंहा मरीजो के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।जब कि स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार रोजाना आते जाते है लेकिन ऐसे लोगो की जांच करने से कतरा रहे है। हाई स्कूल व इंटर करने वालो को कंपाउंडर बनाया जा रहा है जो बिना जानकारी के दवा व इंजेक्सन तक मरीजो को लगा रहे है और तो और फर्जी डिग्री पर डॉक्टर मरीजो का इलाज भी करते है। और जब वह मरीज सही तरीके से ठीक नही हो पाता तो उसे सिरीयस कंडीसन में रेफर कर दिया जाता है।
बरसठी का मियाचक हंसिया बाजार तो इन दिनों अस्पतालों का जंजाल बिछाया जा चुका है जंहा हर रोज एक नया अस्पताल खोला जा रहा है लेकिन रजिस्ट्रेशन नही होता है।
बरसठी में निगोह,कटवार,आलमगंज,परियत रसुलहा, भन्नौर ऐसे दर्जन भर बाजारों में अस्पताल खोल कर बेधड़क चलाया जा रहा है।
और दवाओं का डबल रेट मरीजो से लिया जाता है लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नही की जाती है।ऐसे में मनोबल और भी फर्जी डॉक्टरों का बढ़ता जा रहा है।