Jaunpur News:टावर पर आकाशीय बिजली गिरने से हुआ भारी क्षति !

Jaunpur News:टावर पर आकाशीय बिजली गिरने से हुआ भारी क्षति !
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जफराबाद —- क्षेत्र के रत्तीपुर ईमलो गांव में स्थित एटीसी टावर पर मंगलवार की रात में आकाशीय बिजली गिरने से भारी क्षति हुई है।
टावर टेक्निशियन शैलेश सिंह ने बताया कि टावर पर आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर, मीटर , पावर प्लांट, वोडाफोन बीटीएस आदि जल गया है ।जिससे काफी नुकसान हुआ है।