Oplus_131072

Jaunpur News:ट्रक और बस में टक्कर, ट्रक में लगी आग

रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह

जलालपुर —- थाना क्षेत्र के मकरा गांव के पास नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जौनपुर से वाराणसी की ओर जा रहे एक ट्रक और रोडवेज बस की टक्कर हो गई, जिसके बाद ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हलांकि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक बस से पास लेने के प्रयास में था, तभी ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे से बस में जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में आग लग गई। हालांकि, आग कैसे लगी या किसी ने जानबूझकर लगाई, यह बात स्पष्ट नहीं हो सका है।

फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। इस दुर्घटना के कारण हाईवे पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में नियंत्रित कर लिया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update