Jaunpur News:डंफर की चपेट में आने से मां व उसके दो बच्चे घायल,बरसठी थाना क्षेत्र का मामला

Jaunpur News:डंफर की चपेट में आने से मां व उसके दो बच्चे घायल,बरसठी थाना क्षेत्र का मामला
रिपोर्ट–निशांत सिंह
बरसठी जौनपुर : थाना क्षेत्र के मियाचक बाजार में मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे दवा लेने आयी महिला व उसके दो बच्चे डंफर की चपेट में आ गए। जिससे तीनो घायल हो गए है। महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने तीनो को इलाज के लिए सीएचसी पहुँचाया जहां महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि दोनो बच्चों को हल्की चोट होने पर इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
बताया जाता है कि दोपहर में खुआवा गांव निवासी 31 वर्षीय चंदा पत्नी इंद्रमणि मौर्या अपनी बच्ची 6 वर्षीय विधि व 3 वर्षीय अभी के साथ मियाचक बाजार दवा लेने आयी थी। बंधवा बाजार की तरफ से आ रही तेजगति डंपर की चपेट में आ गई। घटना के बाद बाजार में भीड़ लग गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी। इंस्पेक्टर प्रमोद यादव ने बताया कि डम्पर को कब्जे में लिया गया है। और घायल महिला को बेहतर उपचार के लिये जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया गया।