Jaunpur News:दबंग ने बजाज फाइनेंस के कर्मचारी को जमकर पीटा
दबंग ने बजाज फाइनेंस के कर्मचारी को जमकर पीटा
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर। थाना क्षेत्र के बीबनमऊ गांव में शुक्रवार के दिन बजाज फाइनेंस के एक कर्मचारी को लात घूसों से जमकर पीट दिया। दबंग की पिटाई से कर्मचारी को आँख, सीने, कमर सहित कई जगहों पर गम्भीर चोटें आई है। पीड़ित कर्मचारी ने थाने पर तहरीर देकर दबंग के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया है।
क्षेत्र के कुसांव गांव निवासी दिग्विजय मिश्रा ने बताया कि वह इस समम बजाज फाइनेंस में नौकरी करते है। दो साल पहले वह दुसरे फाइनेंस कम्पनी में काम करते थे। सुबह करीब 11 बजे बीबनमऊ गांव निवासी दीपू यादव ने मुझे एक नई गाड़ी फाइनेंस के जानकारी लेने के लिए घर पर बुलाया और पुरानी विवाद को लेकर मुझे मारापीटा । दिग्विजय ने पुरानी विवाद के बारे में बताया कि वह दो साल पूर्व जिस फाइनेंस कम्पनी में का करते थे उस कम्पनी से दीपू ने एक आटोरिक्शा फाइनेंस करया था और उसका किस्त नहीं जमा करता था जिसको लेकर एक बार कहासुनी हुई थी। हलांकि पुलिस ने तहरीर के आधार पर दबंग के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है