Jaunpur News:द मर्सी क्लब द्वारा किया गया कंबल वितरण

Jaunpur News:द मर्सी क्लब द्वारा किया गया कंबल वितरण
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर।द मर्सी क्लब कार्यालय से इंद्रसेन सिंह बिसेन की सातवीं पुण्य तिथि के अवसर पर उनके पुत्र आशुतोष सिंह द्वारा 50 लोगों को कंबल दिया गया अमेरिका के निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद पर काम करने वाले आशुतोष सिंह ने कहा कि मैं प्रत्येक वर्ष कंबल वितरण करता हूं लेकिन क्लब द्वारा जो कंबल वितरण किया जाता है यह वास्तव में सराहनीय है जिससे प्रेरित होकर हमने इस बार फैसला किया कि हम मर्सी क्लब के बैनर तले कम्बल वितरण करेंगे जिसमें जो पात्र हैं उन्हीं लोगों तक कंबल पहुंचेगी और मेरे पिताजी द्वारा समाज में जो कार्य किया जा रहा था वह आगे बढ़ेगा उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी इंद्रसेन सिंह बिसेन एक समाजसेवी व्यक्ति थे उन्होंने समाज में बहुत ही सामाजिक काम किए हैं क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद ने कहा कि हमारा क्लब प्रत्येक वर्ष चयनित लोगों को ही कंबल देती है जो पात्र होते हैं उन्हें ही कंबल दिया जाता है और आशुतोष द्वारा लिया गया यह निर्णय बहुत ही सराहनीय है कि क्लब के माध्यम से सही लोगों को कम्बल दिया जाय वास्तव में इंद्रसेन सिंह बिसेन जी एक सामाजिक व्यक्ति थे और सामान्य बेहतर काम किए हैं क्लब के जिला अध्यक्ष डॉक्टर आरपी विश्वकर्मा जी ने कहा कि क्लब के कार्य सराहनीय है और एजाज अहमद द्वारा जो समाज में काम किया जा रहा है वह वास्तव में काबिले तारीफ है और बिसेन जी की सातवीं पुण्यतिथि आशुतोष जी के द्वारा यहां पर कंबल वितरण करके मनाई जा रही है यह आशुतोष के द्वारा उठाया गया एक बेहतर कदम है पीके टायर के मालिक पवन कुमार प्रजापति ने कहा कि की क्लब का कार्य सराहनीय हम सदैव क्लब को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे पूर्व प्रधान व क्लब संरक्षक संकटा प्रसाद गुप्ता जी ने कहा कि क्लब क्लब द्वारा चयनित व्यक्ति को कंबल ही नहीं आगे की सारी सरकारी सुविधाएं भी धीरे-धीरे मुहैया होने लगती है जलालपुर क्लब अध्यक्ष भुल्लन भारती ने कहा कि क्लब तीन प्रमुख बिंदुओं पर काम करता है सहयोग सम्मान और समाधान उक्त अवसर पर मुगना देवी सितारा देवी प्रदीप कुमार राजेंद्र प्रसाद दिलबहार काजू गोलू सरोज देवी सरिता देवी रुचि शर्मा अनिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे