Jaunpur News:नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ ने जरूरतमंदों को वितरित किए कम्बल

Jaunpur News:नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ ने जरूरतमंदों को वितरित किए कम्बल
रिपोर्ट दीपक शुक्ला
रामपुर( जौनपुर ) नगर पंचायत रामपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने नगर पंचायत कार्यालय पर वितरित किए कम्बल गरीब वृद्ध दिव्यांग जरूरतमंदों को अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल के हाथ कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिले बतादे अध्यक्ष ने कहा की हम अपने नगर के लिए सभी जरूरत मंदो के लिए प्रधानमंत्री अवास योजना उज्जवला गैस योजना राशन कार्ड योजना आयुष्मान कार्ड योजना जो भी प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना चलाई जा रही है सभी को इसका लाभ दिलाने का मेरा प्रयास रहेगा अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़ ने भी वितरण किया कंबल और लोगों से अपील किया कि नगर को स्वच्छ और सुंदर रखिए सुख कूड़ा और गीला कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में डालिए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के बारे में भी लोगों को जानकारी दिया उपस्थित रहे सभासद सुभाष चंद्र जायसवाल उर्फ हिप्पी जायसवाल सभासद इरफान अंसारी सभासद शिव आसरे पटेल सभासद प्रतिनिधि विशाल दुबे सभासद मेराज सभासद दीपक सोनकर वरिष्ठ लिपिक मनीष कुमार मिश्रा मुख्यमंत्री फेलो सुगंधा वर्मा कंप्यूटर ऑपरेटर लव त्रिपाठी कंप्यूटर ऑपरेटर राजा बाबू विश्वकर्मा रामआसरे अंशु जायसवाल आनंद जायसवाल विपिन दुबे मनीष शुक्ला अभिनव तिवारी सुजीत गुप्ता अमित चौरसिया अरविंद गौतम संजय गौतम सुशील साहील अच्छे सिंह सोनु विश्वकर्मा बृजेश विश्वकर्मा रवीन्द्र विश्वकर्मा वीरेंद्र पटेल सुशील सहित नगर के संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे