Jaunpur News:नरेंद्र मोदी जी ने इस देश से आतंकवाद समाप्त कर दिया-गृहमंत्री अमित शाह

जौनपुर। देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहां की आज इस मडियाहू की मंच से मोदीजी को प्रधानमंत्री तीसरी बार बनाने का संकल्प लेकर जाइए उन्होंने कहा कि यह मोदी जी के बनारस से सटा हुआ क्षेत्र है इसलिए आप लोग मोदी जी के पड़ोसी हुए। श्री शाह मड़ियाहू विवेकानंद इंटर कॉलेज के रामलीला मैदान में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

अमित शाह मंच पर चढ़ते ही मड़ियाहू नगर के चुटका माता मंदिर से लेकर काशी विश्वनाथ तक सभी देवी देवताओं का प्रणाम किया तब अपना चुनावी भाषण शुरू करते हुए कहा कि भाइयों बहनों यह क्षेत्र मोदी जी से सटा हुआ है और बनारस का पड़ोसी नगर है। मोदी जी बनारस के सांसद है मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने मौजूद जनता से पूछा बनाना है कि नहीं बनाना है सभी ने एक मत से कहा बनाना है।उसके बाद अमित शाह ने कहा मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने से पूर्वांचल और पूरे उत्तर प्रदेश को फायदा हुआ है। मोदी जी ने सारे काम एक-एक करके पूरा करने का काम किया है। पूछा कश्मीर हमारा है कि नहीं है मडियाहू का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान दे सकता है। कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है और राहुल बाबा बता दे भारत के पास क्या है। यही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी 370 को 70 साल में भी समाप्त नहीं कर पाया लेकिन नरेंद्र जी ने धारा 370 समाप्त कर दिया। राहुल बाबा कहते थे कि 370 मत हटाइए नहीं तो खून की नदियां बह जाएगी राहुल बाबा बता दें कि खून छोड़ो कंकड़ भी चलाने की किसी ने हिम्मत नहीं किया। मोदी जी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। भाइयों बहनों कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी की सरकार में 10 साल तक बम धमाके होते थे लेकिन अब नहीं हो रहे। मोदीजी प्रधानमंत्री थे पुलवामा में भी अटैक हुआ लेकिन 10 दिन में ही पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया किया। नरेंद्र मोदी जी ने इस देश से आतंकवाद समाप्त कर दिया। मोदी जी ने इस देश को अर्थतंत्र को 11 नंबर से 5 वें नंबर ले जाने का काम किया। मोदी जी ने उत्तर प्रदेश का विकास किया है उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव एवं राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि 10 साल की सरकार में उत्तर प्रदेश को क्या दिया। 10 साल में 49 हजार लाख दिया। मोदी जी ने 19 लाख 11 हजार करोड़ दिया। एक्सप्रेस वे, मेट्रो ट्रेन, मैन्युफैक्चरिंग का पार्ट समेत ढेर सारे उद्योग लगाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया। उत्तर प्रदेश के 100 करोड लोगों के घर में नल से जल पहुंचाया गया। 3 करोड़ गरीबों के घर में 5 लाख स्वास्थ्य बीमा खर्च दिया गया। 4 करोड़ गरीबों को 5 किलो मुफ्त राशन दिया। गैस का सिलेंडर 50 लाख लोगों के घर दिया गया। रायबरेली जौनपुर में एम्स दिया। मड़ियाहू में सबको कोरोना का टीका लगा है एक पैसा देना पड़ा है मोदी जी ने टीका लगवाया राहुल और अखिलेश कहते थे कि मोदी टीका मत लगाना, नहीं तो बीमार हो जाओगे। यह तो अच्छा है कि राहुल बाबा का मड़ियाहूं वाले सुनते नहीं है नहीं तो लोग टीका नहीं लगाते। मैंने कहा मोदी जी को धन्यवाद करता हूं कि दुनिया में सबसे पहले टीका लगाकर हिंदुस्तान को सुरक्षित कोरोना से किया। हम पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण घूमकर आया जहां देखो वही मोदी मोदी का नारा लगता है। उन्होंने जनता से पूछा क्या ममता, अखिलेश प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या राहुल बाबा बन सकते हैं। लेकिन जब राहुल बाबा से पूछा गया कि इंडी गठबंधन में प्रधानमंत्री कौन है तो उन्होंने एक पत्रकार से कहा की 5 साल बारी-बारी से प्रधानमंत्री बनेंगे बताइए ऐसे देश चल सकता है। क्या यह पंचूरन की दुकान है। यह 130 करोड़ का महान भारत है। उन्होंने पूछा अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था कि नहीं 70 साल तक अखिलेश और राहुल बाबा की पार्टी है राम मंदिर पर ताला लटकाए रखा। समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोली चालवाने का काम किया पर मोदी जी ने 5 साल में केस भी जीता भूमि पूजन भी किया और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्री राम का नारा दिया। राहुल बाबा और अखिलेश को निमंत्रण मिला प्रियंका और सोनिया गांधी को भी मिला लेकिन वह नहीं आए। उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने ट्रिपल तलाक खत्म किया अच्छा किया या बुरा किया, मोदी जी सीएए लाकर शरणार्थियों को नागरिकता दिया। अमित शाह ने कहा अगर कांग्रेस और सपा की सरकार आती है तो इंडी गठबंधन के लोग राम मंदिर पर बाबरी ताला लगा देंगे। कहते हैं आरक्षण खत्म कर देंगे लेकिन मैं कहता हूं आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता। आरक्षण को खत्म करने का कांग्रेस सपा ने आरोप लगाया। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर दूंगा। कांग्रेस पार्टी के नेता कहते हैं कि देश को बांटना चाहिए दो टुकड़ों बांटना चाहिए भारतीय जनता पार्टी देश को कभी बटवारा नहीं होने देंगे। गुजरात से आकर वाराणसी में अमूल की फैक्ट्री लगाई गई है यह अमूल गरीबों के धन कमाने का पूंजी है। उन्होंने मंच से सांसद बीपी सरोज की तारीफ करते हुए कहा कि मड़ियाहूं मछलीशहर में विकास का काम सरोज ने किया है।
जनसभा में मंच पर विराजमान पूर्व विधायक डॉ लीना तिवारी, जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, ब्रह्मदेव मिश्रा, भाजपा नेता दिनेश चौधरी,दिलीप सिंह पटेल, सीमा द्विवेदी, हरिराम जायसवाल, संतोष पटेल, हरिओम मिश्रा लोकसभा प्रभारी, अवधेश सिंह विधायक, विनय सिंह प्रिशूं, डॉ आर के पटेल, डॉक्टर हरेंद्र सिंह, सुषमा पटेल, गुलाब सरोज पूर्व विधायक, चंद्र प्रकाश सिंह पप्पू, मेही लाल गौतम, मनोज सिंह, अपना दल जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, अजय निषाद, सुरेंद्र शुक्ला मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन लोकसभा चुनाव प्रभारी अजय कुमार सिंह एवं व्यवस्थापक मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update