Jaunpur News:नाबालिग छात्रा ने कोचिंग सेंटर शिक्षक पर लगाया छेड़खानी का आरोप, गुरु ने शिष्य के रिश्ते को किया शर्मसार
Jaunpur News:नाबालिग छात्रा ने कोचिंग सेंटर शिक्षक पर लगाया छेड़खानी का आरोप, गुरु ने शिष्य के रिश्ते को किया शर्मसार
जौनपुर।पवारा थाना क्षेत्र के सराय बीका बाजार में चल रहे एक कोचिंग संस्थान के अध्यापक पर पड़ोस की नाबालिग किशोरी ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
सराय बीका बाजार में चल रहे एक कोचिंग संस्थान के अध्यापक पंकज यादव पर कोचिंग पढ़ने आ रही एक 14 वर्षीय किशोरी ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। किशोरी ने बताया लगभग 5 दिन से वह मेरे साथ छेड़छाड़ कर रहा था। किशोरी के अनुसार भय के कारण किसी से इस बात पर कोई चर्चा नहीं की। किन्तु अध्यापक द्वारा बार-बार ऐसा किया जाने लगा। जिसके बाद मैने घटना की जानकारी अपने मां व घर वालो को दी। जब इस बात की जानकारी घर वालों को हुई तो परिजन कोचिंग संस्थान में पहुंचकर अध्यापक के बारे में पूछताछ करने लगे। पंकज यादव को इस बात का पता चल गया की किशोरी के घर वालों की सारी बात की जानकारी हो गई है तो वह घर से फरार हो गया। जिसके बाद किशोरी के घर वालों ने पवारा थाने में अध्यापक के खिलाफ तहरीर दी। मामले बाबत थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया ने बताया किशोरी के चाचा की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित के घर पर दो बार दबिश दी गई किन्तु वह मौके से फरार हो गया। अध्यापक के इस कृत्य से अन्य अध्यापकों में गुस्सा का माहौल बना हुआ है। अध्यापकों का कहना है कि अभिभावक बहुत विश्वास से अपने हमारे पास पढ़ने के लिए भेजता है लेकिन पंकज यादव जैसे अध्यापकों के कार्य से अध्यापक जगत शर्मसार हो रहा है।