Jaunpur News:पत्रकार की हत्या पर मड़ियाहूं में आक्रोशित पत्रकारों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पत्रकार की हत्या पर मड़ियाहूं में आक्रोशित पत्रकारों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। जिले की मड़ियाहूं तहसील में सीतापुर जिले में एक दैनिक अखबार के पत्रकार की हत्या के 10 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों को नहीं पकड़े जाने से आक्रोशित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जौनपुर की तहसील इकाई मड़ियाहू के पत्रकारों ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया और नगर के डाक बंगले से पैदल मार्च करते हुए तहसील में धरना दिया एव उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं के माध्यम से राज्यपाल महोदय को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
सोमवार की सुबह 10:00 बजे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना के नेतृत्व में तहसील इकाई मड़ियाहू के अध्यक्ष बृजराज चौरसिया की अध्यक्षता में नगर के डाक बंगला से 35 सदस्यी पत्रकारों का दल पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैनर एवं तख्ती के साथ प्रदर्शन करते हुए पैदल मड़ियाहू तहसील में पहुंचे पत्रकारों ने पूरे तहसील का चक्रमण करते हुए तहसील समाधान दिवस पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी किया और वही प्रांगण में आधे घंटे दरी बिछाकर बैठकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किया। ग्रापए के जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने कहा कि शासन प्रशासन बेलगाम हो गया है पत्रकारों की कलम को दबाना चाहती है।
सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई द्वारा धान खरीद एवं जमीन घोटाले का समाचार लिखकर भ्रष्टाचार को तार-तार कर रहा था की शासन प्रशासन के इशारे पर बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया अब प्रशासन बदमाशों को बचाने में लगी हुई है जिसके कारण 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के पकड़ से हत्यारे दूर है। बताया कि 8 मार्च की शाम संभवतः पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई तहसीलदार के बुलाने पर उनसे मिलने जा रहे थे उसी समय उनको गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया। तहसील अध्यक्ष बृजराज चौरसिया ने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी से पुलिस बचना चाहती है क्योंकि उनकी हत्या में सफेदपोश का हाथ मालूम पड़ता है शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती पत्रकार इससे भी बड़ी प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
धरना प्रदर्शन के बाद उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं कुणाल गौरव को महामहिम राज्यपाल के नाम चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना, प्रशांत विक्रम सिंह लक्ष्मी नारायण मौर्य, तहसील अध्यक्ष बृजराज चौरसिया, उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा, विनय कुमार श्रीवास्तव, संतोष दुबे, महामंत्री जय सिंह ,अनिल सिंह,शीतला प्रसाद जायसवाल, आरिफ खान, मनोज कुमार गुप्ता, मोहम्मद याकूब, मुकेश चंद मोदनवाल, मनोज गुप्ता, निशांत सिंह, मनोज सिंह, कमलेश कुमार यादव, विनय कुमार तिवारी, संतोष कुमार मिश्रा, नवनीत कुमार सिंह, रामचंद्र मिश्रा, वेद प्रकाश शुक्ला, विष्णुकांत तिवारी, जितेंद्र कुमार दुबे, दिनेश यादव, रोहित यादव, चेतन सिंह चंद्रशेखर यादव मनीष कुमार शुक्ला सहित तमाम पत्रकारगण मौजूद रहे।