Jaunpur News:प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत 

प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह

जलालपुर —–स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर आर0डी0एस0 ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा तरुण महोत्सव, कवि सम्मेलन एवं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। जलालपुर जौनपुर
स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को आर0डी0एस0 ग्रुप ऑफ कॉलेज कुसाँव भाऊपुर जलालपुर जौनपुर में रविवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में तरुण महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम कवि सम्मेलन एवं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में विजेता 650 छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी विजेता छात्र -छात्राओं को कॉलेज द्वारा प्रथम पुरस्कार ₹21000 द्वितीय पुरस्कार ₹11000 तृतीय पुरस्कार 5100 एवं चतुर्थ पुरस्कार ₹2100 तथा अन्य 650 प्रतिभागी छात्राओं को₹1100 एवं स्कूल बैग किट के साथ पुरस्कृत किया गया। उक्त अवसर पर कॉलेज द्वारा कवि सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि अंबरीश सिंह भोला (मण्डल संयोजक हिन्दू युवा वाहिनी, सदस्य विकास प्राधिकरण और विशिष्ट तिथि एवं मुख्य वक्ता श्री राजेंद्र दुबे जी प्रबंधक कुटीर पीजी कॉलेज चक्के जौनपुर की उपस्थिति में कवि सम्मेलन एवं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में उत्तीर्ण सभी 650 छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
तरुण महोत्सव कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें प्रख्यात हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी प्रयागराज से अशोक सिंह बेशर्म गीतकार शैलेंद्र मधुर, नजर इलाहाबादी, प्रयागराज विकास बौखल बाराबंकी डॉक्टर अतुल बाजपेई ने अपनी कविताओं से लोगों को मंत्रमुग्ध व हास्य से लोटपोट कर दिया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आभा मधु श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता अजयेन्द्र दुबे जी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर पर प्रकाश डाला एवं छात्र-छात्राओं को उनके जीवन से परिचय कराया। कॉलेज के चेयरमैन श्री संदीप सिंह जी ने इस भव्य आयोजन सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम उपस्थित संजीव सिंह जी, सुजीत सिंह के साथ साथ कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष, सत्य प्रकाश मौर्य, रविकेश शाक्य, अरविंद सिंह, अजय सिंह, कौशल यादव, योगेश्वर शर्मा, शरद सरोज, अभिषेक मिश्रा अतुल मिश्रा एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। यह परीक्षा पहले ही कॉलेज द्वारा 29 दिसम्बर को कॉलेज परिसर में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में जौनपुर एवं आस पास के जिले से कक्षा 12 के 1500 छात्र -छात्राओं ने भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार, पदक व प्रमाण पत्र प्रदान कर उनकी उपलब्धियों को सराहा गया. मौके पर चेयरमैन संदीप सिंह जी व विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने छात्रों को उनकी मेहनत व समर्पण के लिए बधाई दी. यह आयोजन प्रतिवर्ष छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update