Jaunpur News:प्रधानपुर के रामलीला में हुआ लंकादहन का मंचन 

Jaunpur News:प्रधानपुर के रामलीला में हुआ लंकादहन का मंचन

मनोज कुमार सिंह

जलालपुर —- क्षेत्र के प्रधानपुर गांव के शिव मंदिर परिसर में चल रहे रामलीला में रविवार को लंका दहन का मंचन किया गया इसमें सीता जी का पता लगाने के लिए राजा सुग्रीव ने चारों दिशाओं में बंदरों की सेना को भेज दिया । और कहा कि एक महीने के अंदर सीता का पता लगाकर वापस आना है जब तक सीता जी का पता नहीं लग जाता तब तक अपना चेहरा मुझे कोई नहीं दिखाएगा । सीता जी को ढूंढते ढूंढते संपाती से मुलाकात हुई संपाती ने बताया कि हम जटायु के भाई हैं जटायु की मौत सुनकर संपाती ने अपनी भाई की मौत पर गंगा में तिलांजलि दिया और अपने दिव्य दृष्टि से सीता जी का पता बताया ।

उसने बताया कि दक्षिण की दिशा में लंका नगरी है। लंकापति रावण ने सीता जी का हरण किया है जो सौ योजन समुद्र पार करके जाएगा वही सीता जी का पता लगा पाएगा । हनुमान जी ने छलांग लगाकर सौ योजन समुद्र को लाघकर लंका में प्रवेश कर गए वहां लंका के गेट पर लंकिनी का वध किया और विभीषण से मुलाकात करते हुए सीता जी के स्थान का पता लगाकर अशोक वाटिका में सीता जी के पास पहुंच गए और श्री राम जी द्वारा दी मुद्रिका के माध्यम से सीता जी से मुलाकात हुई । हाल-चाल होने के बाद हनुमान ने सीता जी से आज्ञा लेकर अपनी भूख मिटाने के लिए अशोक वाटिका में जाकर फल खाने लगे और पेड़ों को उखाड़ कर फेंकने लगे ।हनुमान जी के इस कार्य को देखकर सभी राक्षस भाग गये और रावण से जाकर उन्होंने बताया की हे नाथ बहुत भारी कपि आया है और वह अशोक वाटिका उजाड़ रहा है इस पर रावण ने अक्षय कुमार को भेजा । हनुमान जी ने अक्षय कुमार को भी मार डाला फिर क्रोधित होकर रावण ने मेघनाद को भेजा और कहा कि उसे बांधकर मेरे पास ले आओ तब मेघनाद ने ब्रम्हपास द्वारा बांधकर हनुमान जी को रावण के दरबार में ले गए वहां रावण ने हनुमान जी को सजा के रूप में उनकी पूंछ में आग लगाने का आदेश दिया । तब हनुमान की पूंछ में तेल से भीगा कपड़ा लपेटकर आग लगा दिया गया। हनुमान जी ने जलती हुई पूछ से पूरी लंका को जला डाला और समुद्र में जाकर अपने पूंछ की आग बुझाई । और सीता जी से आज्ञा लेकर वापस श्री राम जी के पास वापस चल दिए। इस अवसर पर भूल्लन मिश्रा, राजन मिश्रा, राहुल मिश्रा, विनोद सिंह, मनोज सिंह बिन्दू , तेज बहादुर सिंह, आशुतोष सिंह राना, दिवाकर सिंह, कमल सिंह , विजयन्त सिंह झुन्ना , गुड्डू श्रीवास्तव, रायसाहब सिंह, पवन सिंह, अशोक सिंह, मुकुल सिंह, विवेक सिंह, विशाल सिंह, राहुल सिंह, अमित सिंह, चक्की सिंह सहित समस्त पात्र व समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update