Jaunpur News:बरसठी पुलिस ने नाबालिक को भगाने का आरोपित को भेजा गया जेल

Jaunpur News:बरसठी पुलिस ने नाबालिक को भगाने का आरोपित को भेजा गया जेल
रिपोर्टर दीपक शुक्ला
बरसठी( जौनपुर ) डा. अजय पाल श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे बरसठी प्रभारी निरीक्षक गोविन्द देव मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामनरायन गिरी मय हमराह कास्टेबल सुरेश यादव , कास्टेबल वकील चौहान द्वारा मु0अ0सं0 164/2022 धारा धारा 363/366/376 भादवि तथा ¾ पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त अंकित पुत्र प्यारे लाल अंकित का उम्र 21 वर्ष निवासी बडोखर बुजुर्ग थाना गिरवा जनपद बादा को उसके जुर्म से अवगत कराने हुये समय करीब 12.15 बजे गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त का चालान सम्बन्धित माननीय न्यायालय जौनपुर किया गया