Jaunpur News:बायर डायरेक्ट एकड़ प्रोजेक्ट द्वारा किसानों को किया जागरूक

Jaunpur News:बायर डायरेक्ट एकड़ प्रोजेक्ट द्वारा किसानों को किया जागरूक

रिपोर्ट अमित पाण्डेय

जौनपुर।विकासखंड महराजगंज के गांव अमारी में बायर क्राफ्ट साइंस द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया आसपास के लगभग दो सौ से ढाई सौ की जनसंख्या में किसन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ बायर क्राफ्ट साइंस के उच्च अधिकारियों द्वारा धान की सीधी बुवाई के आर्थिक विभिन्न बिंदुओं पर किसान भाइयों को जानकारी दिए बायर क्राफ्ट साइंस के अधिकारी एमडीए नीरज सिंह ने बायर डायरेक्ट एकड़ पैकेज के बारे में विस्तार रूप से बताया बदलते हुए वातावरण की परिस्थितियों के साथ ही समय एवं कृषि श्रमिकों की अनुपलब्धता होती है इस स्थिति में हम धान की सीधी बुवाई की तकनीक को आगे लेकर आगे बढ़ सकते हैं किसानों की धान की सीधी बुवाई में खरपतवार एवं उर्वरक प्रबंधन के बारे में जानकारी दी तथा डायरेक्ट बायर डायरेक्ट एकड़ पैकेज के बारे में विस्तार रूप से बताया बायर डायरेक्ट एकड़ पैकेज में 9 किलो उन्नतशील धान बीज और खरपतवार नाशक में पेंडिमथिन काउंसिल एक्टिव और एडोरा को सम्मिलित किया गया है जिसमें खरपतवार प्रबंधन अच्छे से हो किसानों को कम लागत कम समय और कम श्रम के कारण आने वाले वर्षों में डायरेक्ट एकड़ में जुड़ने का प्रस्ताव रखा और किसानों के बीच में प्रत्यक्ष प्रदर्शन एवं संगोष्ठी द्वारा एक सफल आयोजन का समापन किया गया बायर के एमडीओ विकास दुबे,विवेक यादव सुपरवाइजर विकास सिंह, किसान भाई अखिलेश सिंह, अमरपाल सिंह, गौरी शंकर सिंह ,दयाराम पांडे,शम्भू सिंह, राजकुमार सिंह,सरनाम सिंह,पंकज सिंह आदि किसान भाई मौजूद रहे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update