Jaunpur News:बृहद छात्र नामांकन मेला का आयोजन

बृहद छात्र नामांकन मेला का आयोजन
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर । क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय त्रिलोचन बड़ागांव में बृहद छात्र नामांकन मेला का अयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी जलालपुर प्रवीण कुमार त्रिपाठी ,विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह उपस्थित रहे।
बृहद नामांकन मेला में 37 बच्चों का नामांकन किया गया । खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने कहा कि इस विद्यालय में अब तक कुल 82 बच्चों का नमांकन हो चुका है। यह खुशी की बात है ।
लेकिन आप सभी शिक्षकगण घर घर जाए और शत प्रतिशत नामांकन कराने के लिए अभिभावकों को जागरूक करें । कोई भी बच्चा नामांकन में छूटना नहीं चाहिए ।
मुख्य अतिथि ने नामांकन कराने तथा अभिभावकों को जागरूक करने के लिए सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह जौहरी पत्थर को तराशकर खुबसूरत नग तैयार करता है ।
उसी प्रकार शिक्षक भी बच्चों को तराशकर हीरा बना देते है । यह महान गुण सिर्फ शिक्षकों के अन्दर ही पाया जाता है ।और आगे चलकर यही बच्चे देश के भविष्य बन जाते है ।
मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी पी. के त्रिपाठी द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया गया ।
इस मेले में कमलेश सिंह के साथ समस्त शिक्षकगण तथा नोडल शिक्षक संकुल मो. इमरान , सुरेश सिंह ,उदय प्रताप सिंह , शोभनाथ यादव के अलावा कस्तूरबा की समस्त स्टाफ एवं आई टी शिक्षक मौजूद रहे ।