Jaunpur News:बेटी मरने से पहले पिता से लगाई जान बचाने की गुहार,संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,

बेटी मरने से पहले पिता से लगाई जान बचाने की गुहार,संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,
लड़की का दवा कराने व दहेज में मोटरसाइकिल को लेकर होता था विवाद मायके वालों का आरोप
रिपोर्ट-निशांत सिंह
बरसठी : स्थानीय थाना क्षेत्र के पिलकथुआ गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। बाथरूम में पाईप के सहारे फांसी पर लटकता मिला शव पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी।
लड़की के चचेरे भाई जय सिंह यादव ने बताया कि मेरी बहन नगीना यादव पुत्री गया दिन यादव उम्र 32 वर्ष जंघई सवैया किशुनदासपुर की शादी बरसठी पिलकथुवा गांव के सचिन यादव पुत्र सुरेश यादव उम्र 35 वर्ष के साथ सन 2016 में हुआ था। जिसकी आज संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में लगे पाइप पर फांसी के सहारे लटकने से मौत हो गई। मायके वालों का आरोप है कि लड़की ने कल रात अपने पिता से फोन कर कहा कि मेरे पति, सास, ससुर मुझे मारने की योजना बना रहे है। पिता ने लड़की को शांत होने को कहा कि सुबह मै आके समझाता हु।तभी लड़की के ससुराल से सुबह 5 बजे दो लोग मायके जाकर पिता को लड़की के बीमार होने की बात बता कर पिता गया दिन यादव को अपने साथ ससुराल ले आए जहां पिता ने देखा लड़की को घर के बाहर लेटाया गया है।
उसकी मौत हो चुकी थी जिसे देख पिता अचेत अवस्था में हो गए मायके वालों का आरोप है कि इसका पति मुंबई से 10 तारीख को घर आया है तभी से इसके साथ मारपीट कर रहा था।जो रात को भी लड़की के साथ मार पीट किया झगड़े का कारण दहेज में मोटरसाइकल न देना और लड़की को किसी न किसी बीमारी के दवा कराने से ऊब जाना बताया जा रहा है। वही यह भी एक बड़ी बात है कि शादी को पूरे 10 वर्ष हो गए लेकिन दोनों से कोई बच्चा भी अभी तक नहीं है। यह भी लड़ाई झगड़े का एक कारण प्रतीत होता है। फिलहाल बरसठी पुलिस मौके से शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।