Jaunpur news:भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष बाइक से गिरने से जख्मी

भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष बाइक से गिरने से जख्मी
मुफ्तीगंज जौनपुर 12 अप्रैल स्थानीय क्षेत्र ग्राम रामपुर बैरिया निवासी भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष मुफ्तीगंज सोनिया गिरी बाइक से गिरी घायल और अस्पताल में भर्ती ।
प्राप्त समाचार के अनुसार ।सोनिया गिरी ब्लॉक मुफ्तीगंज से अपनी बाइक पर दो और महिलाओं को बिठाकर केराकत की तरफ जा रही थी ज्यो ही ब्लॉक बाहर गेट पर पहुची की गाड़ी असंतुलित होकर गिर गई क्योकि वहा पीच सड़क के नीचे कुछ गढ्ढे जैसा है ।
गिरने पर उनके जबड़े से खून आने लगा पैर में चमक जैसा होने पर वहा से एक किलो मीटर दूर सीएचसी मुफ्तीगंज पहुची वहा जबड़े में तीन टांके चले और पैर का भी इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है राहत की खवर है कि किसी गाड़ी से नही हुआ । दो महिलाएं जो पीछे थी उन्हें हल्की चोट रही ।
भाजपा कार्यकर्ताओं को जब ही खवर प्राप्त हुई लोग हाल समाचार जानने हेतु सीएचसी मुफ्तीगंज पहुचे ।
जौनपुर पंकज राय रिपोर्टर