Jaunpur News:मड़ियाहू विधायक डॉ आर के पटेल एसडीएम मडियाहू कुणाल गौरव ने वितरित किए कंबल

मड़ियाहू विधायक डॉ आर के पटेल एसडीएम मडियाहू कुणाल गौरव ने वितरित किए कंबल

रिपोर्ट- दीपक शुक्ला

जौनपुर । रामपुर विकासखंड के रिकेबीपुर के प्राथमिक विद्यालय पर गरीब जरूरतमंद को वितरित किए गए कंम्बल शासन के मंन्सा के अनुरूप दैविक आपदा राहत कोष से गरीबो और जरूरत मंन्दो वितरित किए गए कंम्बल जिसमें उपस्थित रहे मड़ियाहु विधायक डॉक्टर आरके पटेल ने कहा कि आप लोगों के शासन के निर्देश पर जरूरतमंदों गरीबो कंम्बल वितरित किए गएऔर उन्होंने लोगों से अपील किया कि महाकुंभ में आप लोग जाकर स्नान करिए क्योंकि 144 वर्ष बाद यह महाकुंभ लग रहा है प्रदेश सरकार बहुत अच्छी व्यवस्था वहां पर किया है विधायक डॉआरकेपटेल ने कहा कि उपजिलाधिकारी मड़ियाहु कुणाल गौरव का बहुत ही सराहनीय कार्य है मड़ियाहू के जनता के प्रतीक बहुत ही तत्पर्य रहते हैं मड़ियाहु के तेजतर्रा उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव ने बताया की प्रदेश सरकार के मंन्सा के अनुरूप दैविक आपदा राहत कोष से जरूरतमंदो गरीबों में 125 कम्बल वितरित किए गए कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे गांव के प्रधान संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update