Jaunpur News:माता रानी के भजनों से भक्तिमय हुआ माहौल,पूरी रात्रि महिलाओं ने मां का किया भजन कीर्तन

Jaunpur News:माता रानी के भजनों से भक्तिमय हुआ माहौल,
पूरी रात्रि महिलाओं ने मां का किया भजन कीर्तन
विक्की कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर। शारदीय नवरात्र में देवी मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लोग उमड़ रहे हैं। वही मुंगरा बादशाहपुर कस्बे के हनुमान मंदिर पर लगे दुर्गा पंडाल में दुर्गा और देवी पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। पूजा पंडाल में भजन कीर्तन और आरती से माहौल भक्ति में बना रहा।
बीते रविवार की रात में हनुमान मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल में काफी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने शिरकत की। शाम से रात तक महिलाओं ने बीच में भवानी आई रे मां कालिका.., चलो बुलावा आया है.., ले लो हमारा प्रणाम नव दुर्गे.., अंबे है मेरी मां दुर्गे है मेरी मां.. समेत कई भजन गाए। महिलाओं में सीता गुप्ता, पिंकी गुप्ता ,पूजा गुप्ता ,सानू गुप्ता, मंजू गुप्ता ,वंदना गुप्ता ,जानकी देवी व मंजू आदि महिलाओं ने पूजा अर्चना कर सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। वहीं कस्बे के जंघई रोड स्थित बाबा कुबेर दास नवयुग दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में अध्यक्ष संतोष मोदनवाल ने 101 कन्याओं का पूजन किया गया।