Jaunpur news:मुंगराबादशाहपुर नगर के सृष्टि पैलेस व बलभद्र मैरिज हॉल में आयोजित हुआ,सामूहिक विवाह में 15 जोड़ो ने थामा एक-दूजे का दामन

उमरवैश्य समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में 15 जोड़ो ने थामा एक-दूजे का दामन

मुंगराबादशाहपुर नगर के सृष्टि पैलेस व बलभद्र मैरिज हॉल में आयोजित हुआ सामूहिक विवाह समारोह

जगह-जगह महिलाओं ने घरों की छतों से बारातियों पर किया पुष्प वर्षा

विक्की कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

जौनपुर,मुंगराबादशाहपुर । अखिल भारतीय उमरवैश्य समाज की जौनपुर जिला इकाई द्वारा रविवार को मुंगराबादशाहपुर नगर के सृष्टि पैलेस में आयोजित द्वितीय सामूहिक विवाह समारोह में उमरवैश्य स्वजातीय समाज के 15 जोड़ो का सामूहिक विवाह धूमधाम से सम्पन्न हुआ ।

इस मौके पर स्वजातीय समाज के पूर्व से तय किए गए 15 दूल्हों की बारात नगर में मुख्य तिराहे से रविवार को दिन में 12 बजे धूमधाम से निकाली गयी ।

विवाह के आयोजको द्वारा सभी 15 जोड़ो के लिए अलग अलग रथ , बैण्डबाजे डीजे में भांगड़ा ,तिशबाजी की व्यवस्था की गयी थी ।

बारात नगर के यूनियन बैंक साहबगंज उठ कर मुख्य मार्ग से होते हुए सृष्टि पैलेस पहुँची जहाँ पहले से ही मौजूद कार्यक्रम में उमरवैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनि , महामन्त्री श्यामधर एडवोकेट , जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद, क्षेत्रीय संरक्षक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, जिलाउपाध्यक्ष प्रदीप कुमार , क्षेत्रीय अध्यक्ष राज कुमार राजू, समेत नगर एवं क्षेत्र के बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने बारात की अगवानी और स्वागत किया ।

बारात का शिवकुमार ऊमरवैश्य (काका) सहित नगरवासियों ने जगह जगह जलपान कराया और महिलाओं ने छतों से पुष्पवर्षा कर बारात का स्वागत किया । बारात पहुँचने पर राधे श्याम कॉलोनी में विशेष रूप से बनाए गए मंच पर साममूहिक रूप से द्वारचार का रस्म के साथ नवयुगलों ने एक दूसरे को जयमालाए पहनायी ।

दूल्हा दुल्हन एक दूसरे को जय माल पहनाते ही भगवान गणेश के जयकारों से समूचा पंडाल गुंजामान हो उठा। बलभद्र मैरिज हॉल में गायत्री मंत्र उच्चारण के बीच वर वधु ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिया ।

सिटी पब्लिक स्कूल एंड कालेज के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) व राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मुनि ने सामूहिक विवाह में आए मुख्य अतिथि समेत अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी व मछली शहर सांसद बीपी सरोज के पुत्र प्रमोद सरोज सहित गणमान्य लोगों ने सभी नवविवाहिताओं को आशीर्वाद दिया । इस दौरान सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि गरीब कन्याओं की शादी कराना दुनिया का सबसे बड़ा कार्य है।

इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है। इसके बाद देश के मुंबई, गुजरात, कोलकाता, मध्यप्रदेश व जबलपुर सहित विभिन्न प्रान्तों एवं स्थानों से आए उमर वैश्य समाज के लोगों ने नवयुगलों को उपहार भेंट कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।

विद्वान वैदिक आचार्यो एवं गायत्री परिवार के आचार्यों द्वारा द्वारचार की रश्म पूरी करायी गयी ।

इस मौके पर शिखा संग राजन , शिवानी संग अनुराग , संजना संग अर्जुन , शिवानी संग पुष्पराज , पिंकी संग विपिन , जूही संग अमित , खुशबू संग अनूप , पूजा संग हरिश्चन्द्र , आरती संग शिव , तनु संग शिवम , सेजल संग सन्तोष , शिवानी संग अनुज , रोशनी संग विशाल , मनीषा संग शिव कुमार , पूनम संग अनिल कुमार सहित 15 जोड़े समस्त लोगो की उपस्थिति में अग्नि को साक्षी मानकर विवाह मण्डप में एकदूजे संग सात फेरे लिए ।

इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनि , महामन्त्री श्यामधर एडवोकेट , जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद , जिलाउपाध्यक्ष प्रदीप कुमार , क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष राजकुमार राजू , इविवि के छात्र नेता अखिलेश कुमार , सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक आलोक गुप्त पिन्टू , तहसील व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विश्वामित्र टण्डन , संगम लाल गुप्त महन्थ जी , राजेश गुप्त , राजकुमार गुप्त , शिव प्रसाद गुप्त बबलू, राजेश गुप्त नेता , आशीष गुप्त , डॉ0 संजय गुप्त , विजय कुमार गुप्त , वीरेन्द्र कुमार बाबा , समेत बड़ी संख्या में लोगो ने सहयोग प्रदान किया ।

इस असयोजन मे जुटी लगभग 20 हजार की भीड़ को नियन्त्रित करने में थानाध्यक्ष सदानन्द राय , कस्बा इन्चार्ज दिनेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं महिला सिपाहियो ने सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग दिया।

इस अवसर पर चेयरमैन शिव गोविंद साहू, आर्किटेक्ट उमाशंकर गुप्ता, संतोष गुप्ता, रंजीत गुप्ता, विशंभर दुबे, सभासद सौरभ जायसवाल, जगदंबा जायसवाल, विजेंद्र जायसवाल व मनोज जायसवाल सहित अन्य लोगों ने सामूहिक विवाह सकुशल संपन्न कराने में अपना सहयोग दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update