Jaunpur News:रामपुर पुलिस ने देशी बम एवं 45000 नगद के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Jaunpur News:रामपुर पुलिस ने देशी बम एवं 45000 नगद के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट-निशांत सिंह
जौनपुर।रामपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 45 हजार रुपए नगद और चार देसी बम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अधीक्षक जौनपुर के दिशा निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियोँ की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकार महोदय मडियाहू के मार्गदर्शन व थाना अध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ला के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक कमलेश कुमार अपने हमराहियों कांस्टेबल त्रिलोकी नाथ सिंह व कांस्टेबल पंकज यादव के साथ देखभाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए धनुहां मस्जिद पर मौजूद थे वहीं क्षेत्र में भ्रमण करते हुए उप निरीक्षक बाबूराम अपने हमाराह हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश मिश्रा आकर मिले हम लोग आपस में अपराध एवं अपराधियों के बारे में बातचीत कर रहे थे कि अचानक धुनहां तिराहे के पास एक महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर उस तरफ देखा तो एक व्यक्ति मछरहट्टा की तरफ भाग रहा था तथा कुछ व्यक्ति उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे थे पुलिस बल के लोग भी उस तरफ दौड़े मछरहट्टे के पास जनता की मदद से उसे पकड़ लिया गया जनता के लोगों से नाम पता पूछा गया तो उन लोगों ने अपना नाम पप्पू सोनकर पुत्र महंगू सोनकर विनोद सोनकर पुत्र बारी लाल सोनकर निवासी गण ग्राम धनुहां थाना रामपुर जौनपुर व संतोष पाठक पुत्र राम इकबाल पाठक निवासी जीतापुर थाना रामपुर जौनपुर बताएं तब एक महिला भी मौके पर पहुंच गई महिला द्वारा बताया गया कि वह व्यक्ति मेरा पर्स मेरे मेरे हाथ से झपट्टा मार कर भाग रहा था जिसमें 45000 रुपया था महिला ने थाने पर पहुंच कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया पकड़े गए व्यक्ति से भागने का कारण वह नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम तेज बहादुर राजभर पुत्र देवनारायण राजभर निवासी माटा थाना बडेसर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 36 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी ली गई तो उसके दाहिने हाथ में गोल्डन रंग का पर्स मिला जिसको खोलकर देखा गया तो 500 के 50 नोट वह 200 के 100 नोट कूल 45000 रुपए में एक अदत पैन कार्ड बरामद हुआ ब्रामद रुपए के बारे में पूछताछ पर बताया कि धनुहां तिराहा पर एक महिला खड़ी थी जिसका पर्स मैं झपट्टा मारकर भाग रहा था कि जनता के द्वारा दौड़ा कर मुझे पकड़ लिया गया व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि कुछ सामान मैं अपने कमरे पर भी रखा हूं अगर आप लोग मुझे ले चले तो बरामद करा सकता हूं भट्टे पर पहुंच कर अभियुक्त आगे आगे चलकर अपने छप्पर में पहुंचा तथा कोने में पुवाल के आड़ में छुपा कर रखा हुआ एक थैला निकाल कर दिया जिसको खोलकर देखा गया तो थैले में चार आदत नजायज देसी जिंदा बद बरामद हुआ बरामद नाजायज बम को निष्क्रीय करने हेतु कांस्टेबल पंकज यादव को भेज कर एक प्लास्टिक की बाल्टी मगाकर उसमें रेत और पानी भरकर बाल्टी में सावधानीपूर्वक रखकर निश्क्रिय किया गया पकड़े गए व्यक्ति को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है