Jaunpur News:रामपुर पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित सात लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेजा

Oplus_131072
रामपुर पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित सात लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेजा
जौनपुर। जिले की रामपुर थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित चार गांवों से सात लोगों को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है।
रामपुर थाना क्षेत्र के चार गांव के सात लोगों को न्यायालय से जारी विभिन्न मामलों में वारंट के बावजूद न्यायालय में हाजिर नहीं होने के कारण वांछित सात आरोपियों को रामपुर थानाध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ला के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर सोमवार की सुबह हमराह पुलिसकर्मियों ने दबिश देकर महेश गौतम,भागीरथी एवं अभिलाख निवासी राघवरामपट्टी, राजकरन यादव उर्फ मल्लू निवासी राजापुर थाना रामपुर, जनार्दन निवासी बनीडीह थाना रामपुर, सुगन्न बनवासी थाना रामपुर, अवधेश निवासी कोटिगांव थाना रामपुर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। दबिश के दौरान सब इंस्पेक्टर राम आसरे कुशवाहा कबीर अली बेग, मायाशंकर दुबे, हेड कांस्टेबल सूरज सोनकर, संजय प्रजापति आजाद खां रहे।