Jaunpur News:रामपुर में चोरी करते समय अंतर्जनपदीय शातिर चोर पकड़ाया,मोबाइल,चांदी का गहना एवं नगद रूपया बरामद

रामपुर में चोरी करते समय अंतर्जनपदीय शातिर चोर पकड़ाया,मोबाइल,चांदी का गहना एवं नगद रूपया बरामद!

जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव में एक घर में घुसकर चोरी कर भागने के फिराक में रहा युवक को घर वालों ने गिरफ्तार कर लिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई गिरफ्तार युवक के पास से मोबाइल, चांदी का गहना एवं नगद रूपया बरामद हुआ।
थाना क्षेत्र के मई गांव में शनिवार की रात 9:00 बजे बाबूल नाथ दुबे के घर में चोर घुसकर चोरी कर रहा था तभी घर के अलमारी से कुछ सामान जमीन पर गिर गया जिसकी आवाज सुनकर दुबे के परिवारीजन मौके पर पहुंचे तो चोर परिजनों को देखकर सकपका गया और भागने लगा। जिसे दौड़कर पकड़ लिया। युवक की तलाशी लिया तो उसकी जेब से 900 रूपए नगद मोबाइल दो चांदी का पायल और बिछिया मिला। बाबूलनाथ दुबे ने चोरी की सूचना थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर देवानंद रजक को दिया। उस समय थानाध्यक्ष वाहन चेकिंग के लिए कठवतिया पड़ाव की तरफ जा रहे थे। सूचना पर इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों ने गिरफ्तार युवक को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार थाने ले जाकर पूछताछ किया तो उसने अपना नाम ईदू खान उर्फ अकबर निवासी कोतवाली देहात मिर्जापुर बताया। पुलिस में ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए युवक का चालान रविवार को न्यायालय भेज दिया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर देवानंद रजक ने बताया कि गिरफ्तार युवक शातिर किस्म का दिखाई पड़ रहा है मिर्जापुर जनपद से आया हुआ है इसके बाकी अपराध का भी पता लगाया जा रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update