Jaunpur News:रामपुर व मड़ियाहूं की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मुठभेंड़ में 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार/घायल

रामपुर व मड़ियाहूं की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मुठभेंड़ में 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार/घायल,

कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गयी एक मोटरसाईकिल बिना नम्बर, 01 तमन्चा .315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 01 मिस कारसूत व 02 जिन्दा कारतूस बरामद-

थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी गोली बाल बाल बचे

Jaunpur News:डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ, श्री उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में आपराधियों की गिरफ्तारी, अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मडियाहूं व थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग किया जा रहा था कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दिया गया कि एक व्यक्ति करीम नट पुत्र बिट्टू उर्फ जितू निवासी नटान बस्ती कुतुबपुर थाना मडियाहूँ जौनपुर ईटाएं की तरफ कोई घटना को अन्जाम देने के लिए आ रहा है। प्र.नि. मडियाहूँ मय हमराही के पास पहुंच कर बउम्मीद गिरफ्तारी छिप गये कि देखा कि ईटाएं की तरफ से एक मोटरसाईकिल आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोका गया तो तेजी से मुड़कर हृदयपुर की तरफ भागने लगा मुखबिर खास ने इशारा करके बताया की साहब यही वह व्यक्ति है जो गो तस्करी की घटना में लिप्त है। तत्पश्चात हम पुलिस वाले उसका पीछा करने लगे तभी उसकी मोटरसाईकिल खेताबचढई मोड के दाहिने तरफ लगभग 100 मीटर अनियंत्रित होकर गिर गया और पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। @जो थानाध्यक्ष रामपुर के बुलेट प्रूफ जैकेट में लग गयी तदोपरान्त पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जबावी कार्यवाही करते हुए फायर किया गया, जिसमें उस व्यक्ति के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया, जिसे इलाज हेतु तत्काल CHC मडियाहूँ भेजा गया, है। दिनांक-10.02.2024 को समय रात्रि 22.55 बजे थाना मडियाहूँ अन्तर्गत खेताबचढई नहर पुलिया के पास बहद ग्राम खेताबचढई में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की जामा तलाशी लिया गया तो कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर व 02 खोखा कारतूस .315 बोर, एक मिस कारसूत व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल बिना नम्बर के बरामद कर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1.करीम नट पुत्र बिट्टू उर्फ जितू निवासी नटान बस्ती कुतुबपुर थाना मडियाहूँ जौनपुर।

बरामदगी-
1. 01 तमन्चा 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारसूत व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
2.घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल बिना नम्बर।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0- 292/2021 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि थाना मडियाहूँ, जौनपुर
2.मु0अ0सं0- 345/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मडियाहूँ, जौनपुर।
3.मु0अ0सं0- 111/2023 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि थाना मडियाहूँ, जौनपुर।
4.मु0अ0सं0-42/24 धारा 307/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मडियाहूँ जौनपुर।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र.नि. श्री विनय प्रकाश सिंह थाना मडियाहूँ, जनपद जौनपुर
2.थानाध्यक्ष श्री विक्रम लक्ष्मण सिंह थाना रामपुर
3. उ.नि. श्री विजय शंकर यादव थाना मडियाहूँ, जनपद जौनपुर
4.उ.नि. श्री अजय कुमार शर्मा थाना रामपुर जौनपुर
5. हे.का. श्रीप्रकाश तिवारी, हे.का. कपिल पासवान, का. कमलेश राव थाना मडियाहूँ जौनपुर, हे.का. बलवंत सिंह थाना रामपुर जौनपुर

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update