Jaunpur news:रायल्टी मनी न जमा करने पर आधा दर्जन ईंट भट्ठो पर चला बुलडोजर लाखों कीमत की कच्ची ईंट किया गया नष्ट

रायल्टी मनी न जमा करने पर आधा दर्जन ईंट भट्ठो पर चला बुलडोजर

लाखों कीमत की कच्ची ईंट किया गया नष्ट

जौनपुर,खुटहन। बाबा के बुलडोजर का खौफ अभी तक कई जगह अपराधियों में ही देखने मिलता था। लेकिन अब इसका खौफ स्थानीय क्षेत्र के ईंट भट्ठा संचालको को भी खूब सताने लगा है। मंगलवार को प्रशासन ने रायल्टी न जमा करने वाले छह ईंट भट्ठा पर बुलडोजर चलवा दिया है। इससे सभी भट्ठा मालिको में हड़कंप मचा हुआ है।

जिले में सर्वाधिक ईंट भट्ठा वाले विकास खंड खुटहन में मंगलवार को जिला खनन अधिकारी दिनेश सिंह और तहसीलदार महेंद्र सिंह पुलिस बल लेकर बुलडोजर के साथ जनता ईंट उद्योग तिघरा पहुंचे।

जहाँ पथाई कर रखी गई कच्ची ईंट को बुलडोजर से नष्ट कर दिया गया। यही कार्यवाही इसके बगल पी मार्का ईंट उद्योग तिघरा, जेप्लसए ईंट उद्योग तिघरा, जेप्लसजी ईंट उद्योग बहरीपुर,एसएनएस ईंट उद्योग खुटहन और एसजेवाई ईंट उद्योग जौकाबाद में भी की गई।

प्रशासन की इस कार्यवाही से सभी भट्ठा मालिको में हड़कंप मचा हुआ है। जिला खनन अधिकारी ने बताया कि विकास खंड में पांच दर्जन से अधिक ईंट भट्ठा संचालित है। किसी भी भट्ठा मालिक ने रायल्टी जमा नहीं की है। यदि तत्काल रायल्टी जमा नहीं की गई तो कई बुलडोजर लगाकर सभी भट्ठो पर कार्रवाई की जायेगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update