Jaunpur News:लोहगाजर में हो रहे सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ समापन 

Jaunpur News:लोहगाजर में हो रहे सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ समापन

रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह

जलालपुर —- क्षेत्र के लोहगाजर गांव निवासी श्री प्रकाश सिंह ने सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया था जिसका समापन शनिवार को हुआ । बृन्दावन से आए कथावाचक पंडित नागेन्द्र पाण्डेय ने समापन के दिन सुदामा जी के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि सुदामा जी की पत्नी सुशीला ने अपनी गरीबी को देखते हुए सुदामा को अपने मित्र श्री कृष्ण के यहां द्वारिका जाने को कहती है । और उनके जाने के लिए चार घरों से भीक्षा में मिले चावल को अपनी साड़ी के पल्लू को फाड़कर उसमें बांधकर दिया।जिससे चार घरों के चार तरह के चावल को देखकर द्वारिकाधीश समझ जाएंगे कि मेरे मित्र के पास इतनी गरीबी है कि चावल भी नहीं है ।
चावल की पोटली लेकर सुदामा द्वारिका पहुंच जाते हैं और उनको देखकर द्वारपाल कृष्ण जी के पास जाकर बताता है कि फटे-पुराने कपड़े पहने एक आदमी आपसे मिलना चाहता है अपना नाम सुदामा और आपका मित्र बताता है। इतना सुनते ही द्वारिकाधीश दौड़कर जाते है और सुदामा को गले लगा लेते है उनको साथ में लेकर अपने महल जाते है और खुब सेवा करते है । और उनके दुख दरिद्रता को समाप्त कर देते हैं ।
इस अवसर पर रामप्रकाश सिंह,श्रीधर सिंह ,
चन्दू सिंह, डा शैलेश सिंह , विश्वम्भर सिंह बनारसी, निरज सिंह, धीरज सिंह, मनोज सिंह, नगीना सिंह, जयप्रकाश सिंह मास्टर, रामसूरत सिंह, तहसीलदार सिंह मास्टर, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update