Jaunpur News:वध हेतु ले जाया जा रहा दर्जन भर गोवंश बरामद

वध हेतु ले जाया जा रहा दर्जन भर गोवंश बरामद
जौनपुर।शनिवार की भोर में मड़ियाहूं कोतवाली से 200 मीटर की दूरी पर मछली शहर मार्ग पर एक पिकअप पर लादकर वध हेतु अन्यत्र ले जाए जा रहे एक दर्जन गोवंश उस समय बरामद हुए जब उक्त वाहन का पहिया टूट कर अलग हो गया और गाड़ी को गोवंश समेत वहीं छोड़ तस्करों को भागना पड़ा।
नागरिकों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गोवंशों को नगर स्थित गोपाल गौशाला ले गई। बताया जाता है कि गोवंशों को नशीली दवा देकर बेहोश किया गया था और उन्हें गाड़ी में भूसे की तरह भरा गया था। उनके ऊपर सब्जी फल आदि रखने वाला खाली कैरेट रखा गया था जिससे लोगों को पता न चल सके।
गाड़ी का नंबर प्लेट निकाल कर गाड़ी के अंदर रखा गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने पिकअप को कब्जे में लेते हुए ने हाइड्रा मंगाकर उसको नगर स्थित गोपाल गौशाला भेजवाया। जहां पर गोवंशो की चिकित्सकीय देखभाल की जा रही है।
मौके पर पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद के जिला सह मंत्री विनोद जायसवाल व प्रखंड मंत्री टीपू सेठ ने उक्त के संबंध में कोतवाली में तहरीर देकर गो तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।