Jaunpur News:शंकर दल का हुआ बल्ली पूजन, मुंगरा बादशाहपुर का भरत मिलाप 29 व 30 अक्टूबर को
Jaunpur News:शंकर दल का हुआ बल्ली पूजन,
मुंगरा बादशाहपुर का भरत मिलाप 29 व 30 अक्टूबर को
मुंगरा बादशाहपुर। मुंगरा बादशाहपुर का ऐतिहासिक दो दिवसीय भरत मिलाप 29 व 30 को होगा। इसके मद्देनजर अंजही में स्थित शंकर दल तथा तिराहे पर स्थित हनुमान दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी का रविवार रात को बल्ली पूजन किया गया।
पंडित अभिषेक शुक्ला ने मंत्रोच्चारण के साथ पूरे विधि विधान से बल्ली पूजन कार्यक्रम कराया। इस दौरान भरत मिलाप रोशनी कमेटी मेल मां समिति के अध्यक्ष आलोक गुप्ता पिंटू ने बताया कि 29 अक्टूबर को चौकी प्रदर्शन व 30 अक्टूबर को लाइट प्रदर्शन किया जाएगा। पिछले साल की भांति इस वर्ष भी देवी देवताओं की अश्लील नृत्य गीत चौकिया पर नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि मेला महासमिति के पदाधिकारी का गठन पूरी तरीके से कर लिया गया है। प्रशासन व स्थानी लोगों के सहयोग से मिला सा कुशल संपन्न कराया जाएगा। इस अवसर पर शंकर दल अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता बच्चा, संचालक आलोक गुप्ता पिंटू,रानू गुप्ता,राम गोपाल केसरी,शंकर केशरी,सभासद गणेश, हनुमान दल अध्यक्ष राजीव केशरी, मोहित केशरवानी,राजकुमार राजू,दुर्गेश , सदाशिव, पिंटू, जगदीश, मुकेश,राजीव जायसवाल,नीरज ,टोनी, विपिन गुप्ता,राजेश श्रीवास्तव,प्रताप चन्द्र, दिनेश सहारा, सुरेश चंद सोनी व संदीप कसेरा आदि लोग मौजूद रहे।