Jaunpur News:सरदार वल्लभ भाई की प्रतिमा पर थाना प्रभारी ने माल्यार्पण कर दिलाई एकता की शपत
Jaunpur News:सरदार वल्लभ भाई की प्रतिमा पर थाना प्रभारी ने माल्यार्पण कर दिलाई एकता की शपत
रिपोर्ट-निशांत सिंह
बरसठी : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज थाना प्रभारी गोविंद देव मिश्रा ने अपने पुलिस टीम के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिलाई ‘राष्ट्रीय एकता की शपथ’ हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूरा देश मनाता है।भारत के पूर्व गृहमंत्री भी थे सरदार वल्लभ भाई पटेल। जो कि आज बरसठी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में शपथ दिलाया।
शपथ
मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि एकता,अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूँगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरकस प्रयत्न करूँगा। मैं अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा सम्भव बनाया जा सका। इस दौरान उपनिरीक्षक जगनारायण सिंह,बासदेव साहिनी, भारतिय,राजकुमार यादव,प्रसिद्ध नारायण सिंह व दिवान विजय यादव आदि मौजूद रहे।