Jaunpur news:सांसद व ब्लाक प्रमुख के प्रयास से नहर की सफाई का काम शुरु

सांसद व ब्लाक प्रमुख के प्रयास से नहर की सफाई का काम शुरु-

26 लाख की लागत से रामचौकी टेल से गांव मुगरडीह नहर तक होगी सफाई-

2004 में पूर्व विधायक विनोद सिंह ने करवाई थी नहर की सफाई-

बरसात के दिनों में कई बस्तियां सहित फसल हो जाती थी बर्बाद-

विक्की कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

मुंगराबादशाहपुर।सिंचाई विभाग द्वारा मुंगराबादशाहपुर ब्लाक के अन्तर्गत नहर की सफाई का काम प्रारंभ कर दिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए सिचांई विभाग के जेई रिपुंजय मौर्या ने बताया कि 26 लाख रुपये की लागत से रामचौकी गांव से लेकर मुगरडीह 6 किलोमीटर तक कमासिन ड्रेन की साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।नहर की सफाई होने के बाद बारिश के पानी का जलजमाव काफी हद तक रोका जा सकेगा।

सांसद सीमा द्विवेदी व ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह ने इस बाबत सिचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया था कि नहर की साफ सफाई लगभग 20 साल पहले पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह द्वारा कराया गया था।।सफाई के आभाव मे रामचौकी, विझवनियां के पूरा,गौरैयाडीह,सटवां व नगर के कटरा,गुड़हाई,सरोज बस्ती मुहल्ला बारिश तथा बारिश के बाद जलमग्न हो जाता है।कई गांवों की फसले बर्बाद हो जाया करती थी। साथ ही साथ नहर के बगल स्थित घरों में पानी भर जाता था। जिससे व्यापार पूरा चौपट हो जाता है।

नहर की सफाई ना होने के कारण नहर का पानी ओवरफ्लो होकर आप-पास के कई गांव की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है जिसके कारण हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गए हैं।
ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह (फंटू) ने कहां कि नेहरू के सिल्ट की सफाई करने की योजना शुरू कर दी गई है जिससे कई किसानों की बर्बाद ना हो और नहर के टेल तक किसानों को पानी मिल सके।
सिचाई विभाग के अधिकारी समस्त गावों मे सर्वे कर काम को अंजाम देना शुरु कर दिया है।

सर्वे के दौरान सिचांई विभाग व नहर विभाग के अधिकारी राहुल सिंह,अरमान अली मौजूद रहे।इस दौरान ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, सभासद आलोक गुप्ता,गोपाल केसरी,धरम सिंह ,भल्लू शुक्ला ,सुनील सिंह ,राहुल सिंह,लल्लू बिंद आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update