Jaunpur News:हत्या में वांछित अभियुक्त के घर पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर किया नोटिस चस्पा

हत्या में वांछित अभियुक्त के घर पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर किया नोटिस चस्पा
रिपोर्ट-निशांत सिंह
बरसठी : स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम खोईरी ( खरगापुर ) में सगे भाइयों में हुए आपसी विवाद के दौरान एक भाई विनोद शुक्ला की लाठी डंडों व धारदार हथियार से हुए हत्या के मामले में दर्ज मु अ स 269/2024 धारा 191(2),191(3),190,115,352,127(2), 351(3), 103(1) 324(4) बीएनएस थाना बरसठी जनपद जौनपुर के मुकदमे में दो आरोपी क्रमशः प्रदीप शुक्ला, आनंद शुक्ला पुत्र कैलाश नाथ शुक्ला निवासी खोईरी ( खरगापुर ) बरसठी जनपद जौनपुर फरार चल रहे है। जिसको थाना बरसठी की पुलिस ने मा० न्यायालय से जारी धारा 84 बीएनएस आदेश का तामिला कराते हुए जल्द हाजिर न होने पर नियमानुसार नोटिस चस्पा किया।आरोपी आनंद शुक्ला, प्रदीप शुक्ला पुत्र गण कैलाश नाथ शुक्ला को जल्द हाजिर होने की हिदायत दी गयी है। प्रभारी राजेश यादव द्वारा अपने पुलिस टीम के साथ वांछित आरोपी के घर पहुंचकर डुगडुगी बजवाकर गांव वालों के समक्ष चस्पा किया गया।