Jaunpur News:हाईजीन कार्नर का हुआ उद्घाटन

Jaunpur News:हाईजीन कार्नर का हुआ उद्घाटन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया*_ कार्यक्रम के तहत जलालपुर ब्लॉक में हाइजीन कॉर्नर का उद्घाटन करना और बच्चों के लिए साबुन डोनेट करना एक बहुत ही अच्छा कदम है। यह न केवल बच्चों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देगा, बल्कि समुदाय में स्वच्छता की महत्ता के बारे में जागरूकता भी फैलाएगा।
बीएसए के मार्गदर्शन में और बीईओ राजेश सिंह की उपस्थिति मे हाइजीन कॉर्नर का उद्घाटन किया गया। बच्चों द्वारा बनाए गए शॉप बैक में साबुन डोनेट करना एक बहुत ही अच्छा विचार है, जो बच्चों को स्वच्छता की महत्ता के बारे में सिखाएगा।
इस अवसर पर प्लान इंडिया के कर्मचारी उत्कर्ष पाठक और राजन दूबे और साथ विवेक पाठक स्कूल के वार्डेन सविता देवी,नोडल शिक्षक मुहम्मद इमरान आदि मौजूद रहे।