Jaunpur News: ब्रह्माकुमारियों ने एसडीएम-सीओ,ईओ समेत शिक्षकों को बांधी राखी, ब्रह्माकुमारी आश्रम में बहनों ने राखी बांध मनाया त्योहार
Jaunpur News: ब्रह्माकुमारियों ने एसडीएम-सीओ,ईओ समेत शिक्षकों को बांधी राखी,
ब्रह्माकुमारी आश्रम में बहनों ने राखी बांध मनाया त्योहार
रिपोर्ट–विक्की कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
मंगलवार को संस्था की संचालिका अनीता दीदी व बहनों ने उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया, सीओ अतर सिंह, अधिशाषी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी, मछली शहर चेयरमैन संजय जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह , प्रधानाचार्य सुषमा पांडे व राजबाला सिंह , बैंक शाखा प्रबंधक व पुलिस कर्मियों को समेत शिक्षकों को रक्षा सूत्र बांधकर राखी का त्यौहार मनाया गया।
और उन्हें ईश्वरी सौगात भेंट की।केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी ने समस्त बहनों और भाइयों को रक्षाबंधन के महत्व को बताते हुए कहा कि यह परमात्मा की ओर से रक्षा सूत्र है। रक्षाबंधन का त्योहार पवित्रता और भाईचारे का त्यौहार है, जो हमें आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देता है।
इस त्यौहार पर मन, ज्ञान, पवित्र, शांति, प्रेम ,आनंद आदि के रंगों से रंगना चाहिए। कहां कि रक्षा सूत्र मन वचन कर्म की पवित्रता तथा प्रतिज्ञा का सूचक है जो प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति के अंग है।
परमात्मा से प्रेम और त्योहार की पवित्र बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। इस अवसर पर रजनी बहन,दीपा बहन,ममता बहन,ज्योति बहन,शोभा, राजमणि यादव, श्याम केशरी व जगन्नाथ समेत बहन -भाई मौजूद रहे।