Jaunpur News : लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकताओं में जोश..नितेश पाठक
Jaunpur News : लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकताओं में जोश..नितेश पाठक
रिपोर्ट-निशांत सिंह
आज विधानसभा मछलीशहर के ग्राम सभा खड़वा मे अपनादल (एस) का मासिक बैठक संम्पन्न हुआ
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजनाथ पटेल जी व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नितेश पाठक जी रहे श्री पाठक जी ने कहा ऊर्जा के साथ लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़ हिस्सा लेना है
और पार्टी की ताकत को मजबूत करना है बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सुधाकर पटेल जी व संचालक श्री डॉ सतीश पटेल जी किये कार्यक्रम में उपस्थित विवेक दुबे जी,राजेश पटेल(ग्राम प्रधान खड़वा),पवन दुबे ,अखिलेश पटेल व आदि सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे