Jaunpur Update – असलहे के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार।
रामपुर – पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत रामपुर थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में यादव नगर मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति स्विफ्ट डिजायर कार से आ रहे थे।
जो पुलिस को देखकर भागने लगे।पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया।पकड़े गये अभियक्तो के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया।
पकड़े गए अभियुक्तों मे विशाल सिंह पुत्र अशोक सिंह,सुदर्शन सिंह उर्फ चन्द्रबली सिंह पुत्र स्व.रामनारायण सिंह निवासी भगेरी थाना रामपुर बताया।पुलिस ने उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।